आजमगढ़ news-गिट्टी लदी ट्रेलर स्कूल बस पर पलटी, बस हुई क्षतिग्रस्त
माहुल, आजमगढ़। अहरौला बाजार के पश्चिम तमसा नदी पुल बाईपास के पास शाहगंज की तरफ से आ रही गिट्टी लादकर बड़ी ट्रेलर मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे के बारिश के बीच पुल पर चढ़ाई करते समय फिसलन से अचानक ट्रक पलट गई बगल में ही सड़क के किनारे पहले से खड़ी पवई के कलान की विश्वनाथ पीजी कॉलेज की छात्रों को लेने आई बस को ड्राइवर ने चाय पीने के बहाने खड़ा कर दिया था इस पर ट्रेलर पलट गई जिसमें बस क्षतिग्रस्त हो गई उस समय बस में कोई छात्र मौजूद नहीं था। इस हादसे में कई लोग बच गए और रोड पर ट्रेलर पलट जाने से पूरी गिट्टी रोड पर फैल गई जिससे रोड पर आवागमन अवरुद्ध हो गया।