अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घोसी के तत्वाधान में न्याय पंचायत अध्यक्षों की बैठक शिव मंदिर मझवारा मोड़ पर संपन्न हुई । जिसमें मुख्य रूप से न्याय पंचायत कमेटी के गठन का सृजन अभियान के बारे में चर्चा करने के साथ-साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा प्रदान किया गया सेवा आश्रम में रोगियों के लिए दवा किट बांटने की रणनीतियों पर विचार किया गया ।न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्पण सर्वोपरि है, और कार्यकर्ताओं के साथ समर्पण के द्वारा ही आगे आने वाले विधानसभा का चुनाव जीतकर कांग्रेस सरकार बनाएगी अतः प्रत्येक न्याय पंचायत अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए क्षेत्र में बने रहे और जनता के अनुरूप कार्यों को अंजाम दें । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा की न्याय पंचायत अध्यक्ष संगठन की मजबूती की कड़ी है, उनके द्वारा किए गए कार्यों के बल पर ही लीडरशिप का निर्माण होता है, और वह जनता के लिए हर संभव मदद करते हैं । जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं घोसी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी   राजमंगल यादव ने कहा कि हर वर्ग के कार्यकर्ताओं का सम्मान कांग्रेस में निहित है । कांग्रेस पार्टी के ही कार्यकर्ता का कार्य हमारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी नियमित रूप से देख रही हैं । जिला कांग्रेस कमेटी के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष एच सी दुर्गेटकर, नगर अध्यक्ष जुल्फेकार अहमद, जिला सचिव विनोद राम, शिवाजी कनौजिया, अजय राय, हरेंद्र यादव आदि वरिष्ठ कांग्रेसी जन मौजूद रहें ।