कुलदीप सिंह
महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा हरखपूरा गांव में सोमवार की सुबह वैवाहिक कार्यक्रम हेतु लगे टेंट को उतारते समय हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार देवारा हरखपूरा गांव निवासी रामवृक्ष राम की लड़की की रविवार को शादी थी । वैवाहिक कार्यक्रम हेतु टेन्ट लगा था, जिसे बारात विदाई के बाद सोमवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के देवारा त्रिपुरारपुर आइमा गांव निवासी मजदूर दिनेश (20) पुत्र इंद्रदेव राम खोल रहा था, उसी समय टेंट की पाइप पास से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छू जाने से करंट की चपेट में आ गया, जिससे दिनेश बुरी तरह झुलस गया, और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दिया गया, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर का था । घटना के बाद से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।