Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
विनय शंकर राय
आज़मगढ़ । लालगंज ब्लाक के कटौली बुज़ुर्ग गाँव में सी एच सी इंचार्ज डाक्टर मनोज कुमार की देख रेख में कोविड वैक्सीन का टीकाकरण हुआ, इस दौरान डाक्टर मनोज कुमार ने बताया की अभी तक 85 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है इस कैम्प में, उन्होंने बताया की सभी लोगों को वैक्सीन लगा लेना चाहिए, क्योंकि यह सभी के लिए ज़रूरी है, और इस महामारी में कोरोना से हम सब को लड़ने की ज़रूरत है, अभी गांव, गाँव इस लिए लगाया जाता है, ताकि खास तौर से हमारे समाज के बुजुर्गों को आसानी से वैक्सीन लगवाई जा सके, इस अवसर पर जाबिर शेख, गाँव प्रधान सोहराब अहमद, अमीर शेख, ग्राम सभा खेताउरा के प्रधान प्रतिनिधि शहाबुद्दीन खान, मोहम्मद राफे, लालगंज सी एच सी से अधीक्षक डाक्टर मनोज कुमार, रीता, नन्द किशोर, मनीष, तरंन्नुम, बी एम सी, आंगनबाड़ी, लेखपाल, सेकरेट्री, समेत गाँव के गणमान्य लोग मौजूद थे ।