पिन्टू सिंह
(बलिया ) भोजपुरी में भिखारी ठाकुर का नाम जा मगर इन दिनों युवा पीढ़ी अश्लीलता कि सारी हदें पार करते हुए देर रात तक शादी विवाह में स्टेज पर डासिंग का दौर चल रहा है अधिकाशतः शादियों में झगडा डास को लेकर हो रहे हैं।
खैर ताजा मामला बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में बुधवार की रात लगभग 12 बजे आयी बारात में डीजे पर भोजपुरी फरमाइश गीतों को बजाने को लेकर बराती व घराती आपस में भीड़ गए और चाकूबाजी शुरू हो गई जिसमें बाराती पक्ष के हेमंत कुमार उम्र (34) पुत्र प्रमोद कुमार तथा धर्मेंद्र राम उम्र (37) पुत्र कमलेश प्रसाद निवासी मसूदिया थाना भीमपुरा को चाकू के हमले से घायल कर दिया गया।
आनन फानन में दोनों घायलों को उसी रात रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार कर गंभीर स्थिति होने पर दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.