Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अबुल फैज
आजमगढ़ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के आह्वान पर शुक्रवार को नगर स्थित एक पेट्रोल पम्प पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डीजल एवं पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। इस दौरान मुबारकपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष ज़फर अख्तर सहित कार्यकर्ताओं ने हाथों में कांग्रेस के झंडे लिये वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। ज़फर अख्तर नगर अध्यक्ष ने कहा कि कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर आमजन को बेहाल कर दिया है। आमजन परेशान एवं लाचार हैं। यह सरकार गरीब, किसान, व्यापारी, बुनकर विरोधी है। हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर विरोध जता रहे है ताकि सरकार के बन्द पड़े कानों तक आवाज पहुँचे। पेट्रोल एवं डीजल के दामों में कमी करें ताकि आमजन राहत महसूस करे। इस अवसर पर मकबूल अहमद कटरा, शहबाज़ अनवर, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद याकूब, हिदायत अली, अबू होज़ैफा, डाक्टर आलमगीर, शकेब अनवर, शम्शेर अली, रेयाज़ अहमद और जावेद मंसूरी आदि शामिल थे।