राजेश सिंह
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर दरगाह निवासी पीड़ित वुनेल राम अतरौलिया थाने में तहरीर के माध्यम से अवगत कराया कि 6 जून रविवार को पड़ोस में ही शादी विवाह का कार्यक्रम था, डीजे पर हो रहे डांस के दौरान स्व0 कवलधारी की लड़की और मेरी पौत्री को गांव के ही कुछ मनचले लोगों ने छेड़खानी कर दुपट्टा खींच लिया जब पीड़िता की बहन ने इसका विरोध किया तो मनचले लोग उसे भी मारने पीटने लगे । बीच-बचाव करने आया लड़की का छोटा भाई जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष बताई जा रही उसे भी गांव के मनचले लड़कों ने मारा पीटा । पीड़ित का आरोप है कि इस मामले के संदर्भ में थाने में तहरीर दे दिया गया हैं किंतु वहां तैनात कांस्टेबल मुझे वहां से डांट फटकार कर भगा दिया और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई । जब इस मामले में हलका के सब इंस्पेक्टर सौरभ सिंह से मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पड़ोस में ही लड़के की शादी थी जिसमें डीजे डांस के दौरान कुछ कहासुनी हो गई थी जिसमें लड़की छेड़खानी का मामला पूरी तरह से निराधार है। लड़की पक्ष के लोगों ने मंडोहि प्लांट के पास दूल्हे से अभद्रता की थी । इसकी जांच अभी की जा रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।