अबुल फैज
मुबारकपुर । बड़ी अर्जेंटी प्रकाश सिनेमा हाल के सामने स्थित फातिमा क्लीनिक का उद्घाटन सबा हास्पिटल के इंचार्ज डाक्टर शमीम अहमद अंसारी ने फीता काटकर किया। बता दें कि फातिमा क्लीनिक में डाक्टर ज़ियाउल हक अंसारी एमडी जनरल फिजीशियन हर तरह के मरीजों का इलाज करते हैं। इसके अलावा डाक्टर साहब यूनानी में भी गुप्त रोग का इलाज करते हैं। वही औरतों की माहिर स्पेशलिस्ट डॉक्टर उज़मा खातून बीएमएस सीएचसी बिलरियागंज आजमगढ़ भी अपनी खिदमत अंजाम दे रही हैं । इस अवसर पर सबा हास्पिटल के इंचार्ज डॉक्टर शमीम अहमद अंसारी ने कहा कि डाक्टर ज़ियाउल हक अंसारी एक बेहतरीन डॉक्टर हैं, जो यूनानी के भी माहिर डाक्टर हैं। डाक्टर उज़मा खातून ने बताया कि डिलीवरी (पैदाईश) की समुचित व्यवस्था है, महिलाओं एवं पुरुषों की समस्त बीमारियों का कुशलतम इलाज किया जायेगा। कहा कि एक बार लोग इलाज का मौका जरूर दें, उन्हें बेहतर इलाज के साथ साथ ही मरीज को सुविधाएं दी जाएगी । फातिमा क्लिनिक के प्रभारी डाक्टर ज़ियाउल हक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारे यहाँ नार्मल डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होगी आगे बताया कि महिलाओं से सम्बंधित सभी बीमारियों का इलाज होगा और जो मरीज़ गरीब हैं उनके लिए स्पेशल छूट दिया जाएगा ताकि पैसे के अभाव में उन्हें कहीं भटकना न पड़े। वहीँ डॉक्टर सना फरहीन ने अपील करते हुए कहा कि एक बार हमें खिदमत का मौका ज़रूर दें।