(बलिया) पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उभांव पुलिस को मिली सफलता । तेज तरार्र प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र उभाव के नेतृत्व में प्रभारी चौकी सीयर उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र, उ0नि0 दिनेश शर्मा मय फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिरो कि सूचना पर वरून राजभर S/O स्व0 राजेश राजभर निवासी मिरजापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ 2. धर्मजीत राजभर S/O रामसेवक राजभर R/O मझौवा थाना उभांव जनपद बलिया को दिनांक 12.06.2021 समय करीब 20.10 बजे तुर्तीपार के पास से गिरफ्तार किया गया ।* अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद देशी तमंचा व 04 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद हुआ । 

अभियुक्तों के विरूद्ध थाना उभांव पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0- 69/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना उभांव बलिया
2. मु0अ0सं0- 70/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना उभांव बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
1. वरून राजभर S/O स्व0 राजेश राजभर निवासी मिरजापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ
2. धर्मजीत राजभर S/O रामसेवक राजभर निवासी मझौवा थाना उभांव जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण:-
1. 02 अदद देशी तमंचा .12 बोर
2. 04 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी चौकी सीयर उ0नि0 अतुल कुमार मिश्र थाना उभांव बलिया मय फोर्स ।
2. उ0नि0 दिनेश शर्मा थाना उभांव बलिया मय फोर्स ।