पिन्टू सिंह
(बलिया) बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुलुई मोड़ के समीप रविवार को मध्यान्ह 12 बजे तेज रफ्तार बेकाबू शिफ्ट डिजायर कार ने साईकिल व बाइक सवारों में टक्कर मारते हुए झाड़ियें के रास्ते पेड़ से जा टकराई।
इस दुर्घटना मे जहां महिला रीता देवी की मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए। बेकाबू कार ने सबसे पहले साईकिल सवार रीता देवी उम्र (49) पत्नी पारसनाथ तथा प्रदुम्मन गुप्ता उम्र (22) पुत्र पारसनाथ निवासी सुलुई उत्तर पट्टी को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार रामअशीष शर्मा उम्र (48) पुत्र स्व. मुसाफिर तथा बसंती देवी (41) पत्नी रामअशीष शर्मा निवासी सुलुई उत्तर पट्टी को भी टक्कर मारकर एक पेड़ से जा टकरायी। ग्रामीणों ने कार चालक को बगैर देर किऐ दबोच कर घायलों को उपचार हेतु रसड़ा सीएचसी पहुंचाया जहां से चिंता जनक स्थिति में रीता देवी को हर बार कि भाति इस बार भी तत्काल रेफर कर दिया गया जहां उसने सदर अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.