राजेश सिंह
अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा टोल प्लाजा के पास सुबह करीब 4:00 बजे भोर में गोवंश लदा ट्रक पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया । मौके से चालक और खलासी फरार हो गए, जिसकी पुलिस तलास कर रही है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के आदेश पर क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला एवं प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर रामकिशोर शर्मा मय हमराही सत्येंद्र गुप्ता, सूबेदार आदि के साथ क्षेत्र में चेकिंग एवं रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर खास के सूचना पर एक ट्रक गोवंश लदा जो अतरौलिया होते हुए अम्बेडकर नगर की तरफ जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर सब इंस्पेक्टर रामकिशोर शर्मा ने हमराहियों के संग लोहारा टोल प्लाजा के पास सुबह लगभग 4:00 बजे ट्रक को पकड़ लिया । पुलिस को देख ट्रक चालक तथा खलासी मौके से फरार हो गए ।ट्रक के अंदर 14 गोवंश लदे हुए थे जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी वही एक मरणासन्न अवस्था में था।