बलिया। नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहांव मिशन के पास अनियंत्रित डाक पार्सल वाली डीसीएम डॉक पार्सल गाड़ी ने बाइक UP60 AM 7749 मे टक्कर मार दी जिससे फेफना थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी सुदामी देवी उम्र 55 वर्ष पति रामानंद राम और रामानंद राम उम्र 60 वर्ष पुत्र झिगुंरी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा 22 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर राम की हालत गंभीर बनी हुई है। डीसीएम चालक घटना को अंजाम देने के बाद लक्ष्मणपुर चट्टी पर डीसीएम खड़ी करके मौके से फरार हो गया। घटना सुबह के आज 6:00 बजे की बताई जा रही है। बाइक सवार और डीसीएम दोनों ही भरौली के तरफ से आ रहे थे। घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय प्रशासन नरही थाने को मिली। तत्काल मौके पर पहुंचकर के तड़प रहे तारकेश्वर को नरही सीएचसी ले करके आई, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया। लोगों की माने तो NH31 में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण यह दुर्घटनाएं आम बात है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.