गेहूं खरीद नहीं होने से नाराज विकास खंड सोहांव अंतर्गत चौरा कथरिया क्रय केंद्र फर किसानों ने एसडीएम सदर को तीन घंटे तक घेरे रखा। क्रय केंद्र प्रभारी पर कारवाई और खरीद शुरू होने पर किसानों ने उन्हें जाने दिया जाएगा
नरही के क्रय केंद्र दौलतपुर में गेहूं खरीद नहीं होने से किसान काफी परेशान हैं। नाराजगी को देखते हुए मौके पर एसडीएम भी पहुंच गए। वहां केंद्र प्रभारी नहीं मिला। जल्द गरीद शुरू करने का आश्वासन देकर एसडीएम जाने लगे तो किसानों ने उन्हें रोक लिया।किसानों ने बलिया एसडीएम की एक न सुनी और उनको 3 घंटे से ऊपर तक केंद्र पर ही बैठाए रखा।
इस पर एसडीएम ने क्रय केंद्र प्रभारी को तुरंत उपस्थित होने को कहा। केंद्र प्रभारी को हिदायत दी कि जब तक किसानों के गेहूं खरीद न हो जाए सेंटर नही छोड़ना है। इसके बाद ही एसडीएम वहां से छूट सके।