विनय शंकर राय
लालगंज (आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर में नेशनल हाईवे पर मंगलवार कि देर रात्रि भट्ठा मजदूरों को वाराणसी छोड़ने जा रही प्राइवेट बस पलट गयी जिसमे सवार 42लोगों में से 4 को छोड़ अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए है़ । सभी मजदूर अपने परिजनों संग नगर पंचायत के रैन बसेरा पर रुके हुए है़ ।बिलरियागंज थाना क्षेत्र में रियाज के भट्ठा पर काम करने वाले रांची के मजदूर बरसात में भट्ठा पर काम न होने के कारण घर जा रहे थे । मंगलवार को भट्ठा मालिक एक  प्राइवेट बस रिजर्व करके सभी मजदूरों को वाराणसी छोड़ने के लिए उसमे बैठा दिए। बस चालक व उसमे सवार अन्य सहयोगियो से चालक का किसी बात को ले कर विवाद हो गया । रात्रि में लगभग 11 बजे मसीरपुर के पास नेशनल हाईवे पर बस चालक बस धीमा कर बस से कूद गया, जिससे बस नेशनल हाईवे के नीचे जा कर पलट गयी । बस पलटने कि सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनिल सिंह मौके पर पहुंच कर परिजनों सहित 42 मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया । संजय, जाया, सीता व सुमन को एक्सरे हेतु रेफर कर अन्य सभी को उपचार कर मुक्त कर दिया है़ । सभी 42 लोगों को नगर पंचायत के रैन बसेरा में आराम करने के लिए लाया गया । मजदूर किसी कानूनी प्रक्रिया में पड़ना नही चाह रहे है़ । बस मालिक द्वारा दूसरी बस करके उन्हे वाराणसी पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है़ ।