Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
रिपोर्ट आफताब आलम
(बिंद्रा बाजार) आज़मगढ़ । गम्भीरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव नट बस्ती से गोवंश को बध करते 3 लोगों को पुलिस ने 10 किलो मांस,1 अदद चापड़ 1 अदद लकड़ी का ठीहा (लकड़ी गुटखा) दो आदत पतीला, 10 किलो अध पका मांस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गम्भीरपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर नट बस्ती में कुछ लोग गोवध कर मांस बेचने और खाने के लिए मेराज पुत्र सुफियान उर्फ सोफी के घर के बने चारों तरफ अहाते में बध किया जा रहा है सूचना पाकर थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया हमराह उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल ,उप निरीक्षक हरिचरण यादव, कांस्टेबल बैजनाथ सरोज ,संतोष मिश्रा, राजेंद्र कुमार, सौरभ सरोज, उदयभान गुप्ता को लेकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर अहाते को घेर लिया । खुले गेट से अंदर जाकर मौके से तीन लोग सच्चु पुत्र सुफियान पुत्र सोफी, मुंशी पुत्र मीता, नन्हे पुत्र जव्बाद निवासी फैजुल्लापुर को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने सच्चू पुत्र सुफियान, मुंशी पुत्र मीता तथा नन्हे पुत्र जउवाद का गोवध अधिनियम के तहत चालान कर जेल भेज दिया।