बलिया ।मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की सुबह 4:00 बजे भोर में चारपाई पर सोई बालिका के साथ एक युवक ने दरिंदगी की ।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक बबलू राजभर 24 वर्ष पुत्र पशुपति राजभर निवासी पुरुषोत्तम पट्टी थाना मनियर जनपद बलिया के विरुद्ध धारा 376 भारतीय दंड विधान व 9/6 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर मनियर पुलिस ने युवक को पुरुषोत्तम पट्टी चौराहे से शुक्रवार के दिन सुबह 6:50 पर गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया है। घटना के विषय में बताया जाता है कि बुधवार कि बीती रात बालिका अपनी नानी के साथ चारपाई पर घर के दरवाजे के सामने सोई हुई थी। उसकी नानी सुबह 4:00 बजे भोर में जब शौच करने गई तो मौका पाकर युवक ने उसके चारपाई पर चढ़कर बलात्कार किया। तब तक बालिका की नानी आ गई तो युवक बालिका को छोड़कर भाग गया। थानाध्यक्ष मनियर शैलेश सिंह ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।