आजमगढ़ । अतरौलिया बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित तिवारी ने दौरा किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया को गोद ली। दोनों लोगों ने हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया, निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल की कई कमियों मिली जिसे दूर करने के लिए शासन को पत्र भेजने की बात कही, संगीता तिवारी व अमित तिवारी ने हॉस्पिटल के दवा वितरण एक्सरे रूम ओपीडी तथा जनरल बार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि वर्षा के पानी का जमाव हॉस्पिटल में होता है जिसके लिए हॉस्पिटल के लोग शिकायत की, जिसे गम्भीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी बुधनपुर को बताया, जिन्होंने एक-दो दिन में इसे सही कराने का आश्वासन दिया, इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराना हॉस्पिटल में गायनिक डॉक्टर तथा सर्जन की पोस्टिंग कराने का आश्वासन दिये। अमित तिवारी ने बताया कि हॉस्पिटल को गोद लेने का मुख्य मकसद है, सरकार के मंसानुरूप आम जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का देना। उन्होंने बताया कि पूरे भारत में उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जहां अधिक आबादी होने के बावजूद भी वैक्सीनेशन में पहला स्थान है । इस मौके पर मुख्य रूप से जितेन्द्र मोहन वर्मा,हिमांशु उपाध्याय रामप्रताप सिंह,बाल कृष्ण, बृजेश कुमार, पंकज डॉ विधान चन्द्र बिस्वास, डॉ चन्द्र गुप्त मौर्य, जितेन्द्र कुमार, ब्रिज पल सिंह रवीन्द्र शर्मा आदि लोग थे।