शैलेश सिंह

बलिया । काफी दिनों के माथापच्ची के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनन्द चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया । आनन्द चौधरी वार्ड संख्या – 45 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित है ।

शनिवार को सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह घोषणा की । विज्ञप्ति में राजमंगल यादव ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव की स्वीकृति व प्रदेशाध्यक्ष मा0 नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर सपा ने अपना उम्मीदवार आनन्द चौधरी को बनाया है ।
उल्लेखनीय है कि काफी दिनों से जनपद में आनन्द चौधरी को सपा में आने की चर्चाएं जोरों पर व्याप्त थी , वही पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस गुथी को सुलझाने में लगे थे । आनन्द चौधरी को सपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर अध्यक्ष पद की लड़ाई में अपना दावेदारी मजबूत कर ली है ।