बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के बलिया-सिकन्दरपुर रोड पर शनिवार की सुबह जनुवान के पास कमांडर व पिकअप की टक्कर में कमाण्डर चालक की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर की तरफ से सवारी लेकर कमांडर आ रही थी और इधर जनुवान की तरफ से एक पिकअप जा रहा । तभी अचानक दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें कमाण्डर चालक शहाबुद्दीन (45 साल) पुत्र जैनुद्दीन सतना अहलु बहेरी व कमाण्डर में बैठे एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही शहाबुद्दीन ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।