शैलेश सिंह

बैरिया,बलिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवां ग्राम पंचायत अन्तर्गत बैजनाथ छपरा गाँव में शुक्रवार की रात्रि सर्प के डसने से 13 वर्षीय शिवम ठाकुर की मृत्यु हो गई ।
प्राप्त समाचार के अनुसार शिवम ठाकुर पुत्र रामजी ठाकुर कक्षा 8 वीं का छात्र था और वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के नाई की दुकान पर काम करता था , इसी से उसकी व उसके परिवार की रोजी रोटी चलती है । रोजाना की भांति शुक्रवार की रात खाना खा कर शिवम अपने दादी के साथ सोया था कि उसे सर्प ने डस लिया । सर्प डसने को लेकर उसके परिवार में कोहराम मच गया ।सूचना पाकर पिता रात्रि में लग नौ बजे जब उनके पिता दुकान से घर पहुंचे तब तक लडके की हालत खराब होने लगी । पिता ने अपने बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सोनबरसा पहुंचे वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद भी बच्चे की हालत में कोई सुधार नही हुआ । चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया। जहाँ पहुँचने पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, क्योकि बच्चा रास्ते में ही दम तोड़ चुका था ।