चितबड़ागांव (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या- 4 मालवीय नगर में अखिल भारतीय महा ब्राह्मण समाज ट्रस्ट की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अखिल भारतीय महा ब्राम्हण समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष टुनटुन पांडेय ने महर्षि भारद्वाज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया ।तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि आज बड़े ही सौभाग्य की बात है कि अखिल भारतीय महा ब्राम्हण समाज के तत्वाधान में आज हम सभी एकत्रित हुए हैं ।तथा महर्षि भारद्वाज के जीवनी पर प्रकाश डाल रहे हैं तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलकर समाज में फैले बदले की भावना ,गलत सोच तथा आपसी मतभेद आदि को कोसों दूर करते हुए एक मंच पर आकर हम सभी महा ब्राह्मण समाज के लोगों के हित में कार्य करने का काम करेंगे ।तत्पश्चात कहा कि सामाजिक, आर्थिक ,राजनीतिक तथा न्यायिक वर्चस्व कायम करने की हम सभी प्रतिज्ञा करें ताकि भविष्य में अखिल भारतीय महा ब्राह्मण समाज के लोगों पर किसी भी प्रकार की बहस बाजी कोई ना कर सके तथा आने वाले समय में महा ब्राह्मण समाज समस्त भारतवर्ष ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में अपना कीर्तिमान स्थापित कर सके ।तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आए हुए समस्त पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर भव्य सम्मान किया गया व एकजुट होने के लिए प्रेरित किया गया ।
मौके पर मुख्य रूप से राकेश पांडेय, दिनेश पांडेय, कृष्णा पांडेय, शिवजी पांडेय, संतोष पांडेय, अमरजीत पांडेय, रंजीत पांडेय, मनजीत पांडेय, मनोज पांडेय, जय शंकर पांडेय, पिंटू पांडेय, धनजी पांडेय, लव कुश पांडेय, अंकित पांडेय तथा बृजेश पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता राकेश पाण्डेय तथा अमरजीत पाण्डेय ने किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.