अबुल फैज
आज़मगढ़ मुबारकपुर एच डी एफ सी बैंक की तरफ शनिवार को पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुबारकपुर की प्रसिद्ध अरबी यूनिवर्सिटी अल्जामिअतुल अशरफिया में पौधरोपण किया गया जहां लगभग 35 पौधे लगाए गए। एच डी एफ सी बैंक के हेड सुधांशु चतुर्वेदी ने कहा कि पेड़ पौधों का होना बहुत ज़रूरी है । पेड़ पौधों से हमें पर्यपाप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है हर किसी को एक पौधा लगाना चाहिए और उसे समय समय पर उसकी देखरेख भी करते रहना चाहिए। वहीँ अल्जामिअतुल अशरफिया के मैनेजर हाजी सरफ़राज़ अहमद ने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील किया। कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। इस मौके पर शाखा प्रबंधक विभोर माथुर, साहिल सिंह, राहुल शुक्ला, पंकज,इसरार अहमद,अल्जामिअतुल अशरफिया के मैनेजर हाजी सरफ़राज़ अहमद, मास्टर सदरे आलम आदि लोग मौजूद रहे।