रिपोर्ट, हम्माद

आजमगढ़ बिलरियागंज ब्लॉक के पाण्डेय चवर गांव में प्रधान राम हरीश मौर्य व सदस्यों को शनिवार को सेक्रेटरी नवीन कुमार श्रीवास्तव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई  इस

दौरान गांव की के तमाम लोग उपस्थित थे प्रधान राम हरीश मौर्य ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने हमारे ऊपर विश्वास करके हमें चुनने का कार्य किए हैं और हमारा कर्तव्य है कि बिना भेदभाव के गांव का विकास करूं कहा कि गांव के लोग गांव के विकास में हमारा सहयोग करें हम पूरे गांव का विकास पूरे मन से करने का कार्य करेंगे sikretri सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधान का गांव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है