आफताब आलम
थाना गंभीरपुर के रानीपुर रजमो गांव में शनिवार की रात तेरहवीं भोज के दौरान भोजन परोसने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया, और देखते ही देखते एक व्यक्ति ने चाकू से वार कर दिया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जानकारी के मुताबिक थाना गंभीरपुर के रानीपुर रजमो के  पवन सिंह पुत्र महेंद्र ने थाने में तहरीर दिया की उसके मोहल्ले में बीती रात्रि को तेरहवीं की भोज में खाना परोसने में विवाद हो गया जिसमें पड़ोस का ही सामू गोंड़ पुत्र महेन्द्र गोंड़  और कई लोग उसके ऊपर रामपुरी चाकू से हमला कर दिया और गाली बकते हुए जान से मारने की धमकी दिया, इस हमले में उसके बाएं हाथ की कलाई पर चोट आई । जिसकी लिखित तहरीर सुबह थाना गंभीरपुर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया को दिया।