Virendra singh

बलिया। कोरोना काल में एक्सपायरी के कगार पर पहुंची दवाओं के भरोसे क्या रोगों का इलाज संभव है जो दवाएं पत्ते से बाहर निकालते समय भरभरा कर फूट जा रही है।दवाओं पर चित्तीदार धब्बे बन गए हैं।किसी दवा की एक्सपायरी डेट सितंबर 2021 तो किसी दवा की एक्सपायरी डेट अक्टूबर 2021 है ।सिर्फ दो दवाई जिसकी एक्सपायरी डेट पता कट जाने के कारण समझ में नहीं आ रहा है लेकिन एक का मैन्युफैक्चरिंग डेट जनवरी 2021 तथा एक का मैनुफैक्चरिंग डेट 2020 दिखाई दे रहा है जो कैल्शियम एवं विटामिन डी तथा विटामिन बी कंपलेक्स है‌।एडल्ट को भी खांसी की सिरप प्रोमेथाज़ीन 60एम एल बच्चों वाली दी जा रही है जिस पर लिखा है फार पैड्रिएट्रिक यूज।

खांसी की दवाई 
1-प्रोमेथाज़ीन सिरप, फॉर पैड्रिएटिक यूज एक्सपायरी डेट 10/2021
2-एमाक्सीलीन डिस्पर्सिबल टेबलेट 250 एमजी, एक्सपायरी डेट 9/ 2021 (जो पत्ते से बाहर निकालने पर भरभरा कर फूट जा रहा है )
3-ईटोफाइलाइन एंड थियोफाइलिन इंजेक्शन, एक्सपायरी डेट 9 /2021
4-कैल्शियम एण्ड बिटामिन डी टैबलेट,
मैनुफैक्चरिंग डेट जनवरी 2021
5-बिटामिन बी कांप्लेक्स ,मैन्युफैक्चरिंग डेट 2020है।