यूपी सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के लिए राज्य विधि आयोग द्वारा कानून का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने पर सपा नेता एवम नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि यह सरकार का अंत है क्योंकि ऐसा ही 20 सूत्रीय कार्यक्रम इंदिरा गांधी लेकर आई थी और 77 में जनता ने सफाया कर दिया था। जबरन नसबंदी के नाम पर कागजो में फर्जी तौर पर पेड़ ,पौधे,पशु पक्षी सबकी नसबदी की गई थी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह काम मोबलाइजेशन से किया जा सकता है। कानून से दंडात्मक करीवाई होती है।जनसंख्या न बढ़े यह सच है। जनसंख्या प्राकृतिक देन है। पीएम और सीएम निरवंश हैं इसलिए जो चाहे वो कानून लाएं। जनता से उन्हें प्रेम नही परिवार नही लिहाज़ा उन्हें परिवार का दर्द नही पता।