शैलेश सिंह
बैरिया (बलिया)। बैरिया क्षेत्र के पत्रकार शिवदयाल पांडे मनन के साथ पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को बलिया पुलिस अधीक्षक से मिला। उन्हें दोकटी थानाध्यक्ष द्वारा बिहार से आ रहे लाल बालू के प्रकरण पर पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर पत्रकार शिवदयाल पांडे मनन को धमकाने और लाल बालू प्रकरण पर हस्तक्षेप करने पर झेल जाने की चेतावनी दिए जाने की जानकारी देते हुए दोकटी थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग की। साथ ही एक पत्रक भी सौंपा। पत्रकार ने पत्रक में लाल बालू को लेकर पूरी कहानी का उल्लेख किया है। तथा ग्रामीण पत्रकारों द्वारा बैठक कर लिए गए निर्णय की जानकारी भी दी है। पत्रक में इस बात का उल्लेख किया गया है कि इस संदर्भ में ग्रामीण पत्रकारों द्वारा उप जिलाधिकारी बैरिया व क्षेत्राधिकारी बैरिया को पत्रक देकर आगामी 25 जून तक थानाध्यक्ष का निलंबन नहीं किए जाने पर तहसील परिसर में अनशन पर बैठने की चेतावनी दी गई है। पुलिस अधीक्षक के यहां पत्रक देने वाले पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल में शिवदयाल पांडे मनन के अलावा अखिलेश पाठक, रणजीत सिंह, दयाशंकर तिवारी, विवेक पांडे, आदि लोग रहे।