बलिया सदर कोतवाली स्थित जिला खाद्य विपणन विभाग कार्यालय किसानों ने जम कर हंगामा काटा। दरअसल शासनादेश के मुताबिक जिन किसानों से गेंहू की खरीद किया गया है उनका पैसा 72 घण्टे में किसानों के खाते में भेजने का नियम है। विपणन कार्यालय पहुंचे किसानों का आरोप है कि हफ्ता बीतने को है लेकिन अभी तक हम किसानों का अंगूठा तक नही लिया गया जिसे लेकर विभाग के बड़े अधिकारी ने आज सुबह 10 बजे बुलाया था। बताया हम यहां घण्टो से इन्तेजार कर रहे वही अधिकारी को फोन करने पर हीलाहवाली किया जा रहा और अभी तक यहां कोई सुनने वाला भी नही कहा अगर आज हमारे अंगूठे नही लिए गए तो हम सभी विभाग का घेराव करेंगे। इस दौरान एक बुजुर्ग किसान विपणन विभाग कार्यालय के बाहर सोया मिला बताया अंगूठा लगाने आया हूँ ताकि मेरे अनाज की कीमत मिल सके कहा मेरी तबियत खराब है और घण्टो से अधिकारी का इन्तेजार कर रहा हूं। इस दौरान दूर-दराज से आये दर्जनों से अधिक किसान को मुश्किलों और परेशानियों का सामना करना पड़ा।यानी सीधे तौर पर किसानों के खाते 72 घण्टे में उनके पैसे देने का दावा फेल होता दिखाई दिया वही विभाग के हीलाहवाली ने किसानों के जख्मो को मानो कुरेदने का काम कर रहे है।