Vikash singh
स्वर्ण आयोग का सरकार से करेंगे मांग – राष्ट्रीय कार्य करणीय अध्यक्ष क्षत्रिय भारत महासभा अनिल सिंह
समाज के सभी वर्गों को जोड़ कर समाज का आगे बढाने का कार्य होगा – प्रवक्ता क्षत्रिय भारत महासभा रजनीकांत सिंह
हम यह सघर्ष जारी रखेंगे जब पुरा हक नहीं मिल जाता, क्षत्रियों के बलिदान को अनुमोदित नहीं किया जाता – क्षत्रिय भारत महासभा पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह
बलिया । समाज में क्षत्रियों की आए दिन उपेक्षा होती जा रही है ।विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता हमें अपमानित करके वोट बैंक बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं ।समाज में सामाजिक समरसता बिगड़ती जा रही है। क्षत्रिय लोगों सहित सवर्णों को अपमानित किया जाता है ।समाज में क्षत्रिय समाज को उचित हक मिले इसके लिए क्षत्रिय भारत महासभा का गठन किया गया। उक्त बातें क्षत्रिय भारत महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए नव मनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एक्स इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने सिद्धिविनायक होटल में बुधवार को क्षत्रिय भारत महासभा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा ।उन्होंने कहा कि क्षत्रिय भारत महासभा किसी जाति मजहब के खिलाफ नहीं है लेकिन जो हमारे साथ अन्याय करेगा उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। बैठक में एक स्वर से सवर्ण आयोग के गठन की मांग की गई ।बैठक का आयोजन अनिल कुमार सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत करने पर उनके स्वागत के उपलक्ष में रखा गया था ।बैठक को प्रमुख रूप से सभी ब्लॉक अध्यक्षों सहित मृत्युंजय सिंह, आनंद प्रकाश सिंह, महाशक्ति कुमार सिंह उर्फ कंचन जी, विक्रमादित्य सिंह उर्फ मैनेजर सिंह, नागेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, विकास सिंह, दीपक सिंह, वीरेंद्र सिंह सेवक ,मनीष सिंह, रणवीर सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सहित इत्यादि लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन ब्रिज कुमार सिंह एवं संचालन रजनीकांत सिंह ने किया।