अबुल फैज

आज़मगढ़ । वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कुमार मौर्य बबलू के निधन पर बुधवार को बड़ी अर्जेंटी स्थित सालेहा साइबर कैफे में एक शोक सभा का आयोजन मुबारकपुर पत्रकार यूनियन की तरफ से किया गया । इसमें मृत आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही उनके आकास्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सभा की अध्यक्षता हाफिज़ गुलाम रसूल रिज़वी और संचालन डाक्टर विनोद शर्मा ने की, इस अवसर पर गुलाम रसूल रिज़वी और डाक्टर विनोद शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिनेश कुमार मौर्या एक बेबाक पत्रकार थे, और पत्रकारों के मान सम्मान के लिए वह हर समय तत्पर रहते थे। उन्होंने निजी स्वार्थ के लिए कभी किसी से कोई समझौता नहीं किया, वह पत्रकारों को भी हमेशा दिशानिर्देश देते रहते थे, कि पत्रकार बंधु अपने मान सम्मान को बनाए रखते हुए पत्रकारिता करें और बेकार की चापलूसी करके पत्रकारिता की गरिमा को चोट ना पहुंचाएं। विचार व्यक्त करने वालों में डॉ विनोद शर्मा, कलीम आज़मी, अब्दुल्ला बम्हौर और अमित आदि शामिल हैं। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर गुलाम रसूल रिज़वी, अभिमन्यु शर्मा, मास्टर राम अवध, राजू यादव, डाक्टर विनोद शर्मा, शकेब अंसारी, मनीष श्रीवास्तव, अबुल फैज़ खलीली, जावेद हसन अंसारी, मोहम्मद शाहिद आज़मी, सरफुद्दीन आज़मी मौजूद थे।