आफताब आलम

आजमगढ़ । गंभीरपुर थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जानकारी के मुताबिक रवि शंकर पुत्र गया गजोखर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के रहने वाले हैं जिनसे नौकरी दिलाने के नाम पर दुर्गा प्रसाद यादव पुत्र मदन लाल यादव बहादुरपुर थाना गंभीरपुर ने 4 लाख ले लिया, जब रविशंकर द्वारा पैसा मांगा गया या नौकरी की बात की गई, तब दुर्गा प्रसाद यादव आनाकानी करने लगा, अपना पैसा डूबता देख रवि शंकर ने गंभीरपुर थाने में 16 /2/2021 को लिखित तहरीर देकर ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, मुकदमा दर्ज होते ही गंभीरपुर पुलिस ठगी करने वाले आरोपी के धरपकड़ के लिए जुट गई, बुधवार को दिन मे 11:10 बजे गोसाई की बाजार नहर तिराहा से आरोपी पकड़ा गया जिसके ऊपर33/21,419/420,467,468,471 के तहत कार्रवाई की गई गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया, उप निरीक्षक अमरनाथ यादव कांस्टेबल शकील व अमरजीत मौजूद रहे