Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
आफताब आलम
आजमगढ़ । गंभीरपुर पुलिस बदमाशों के खिलाफ कितनी सक्रिय है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि गंभीरपुर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया रोजाना अपराधियों को जेल भेजने का कार्य कर रही है, इसी क्रम में थानाध्यक्ष ज्ञान प्रिया के नेतृत्व में बदमाशों से मुठभेड़ गई, जिसमें पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया के साथ बहादुरपुर अमौड़ा में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा, इस दौरान मुठभेड़ मेंं एक बदमाश ने थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया के ऊपर गोली चलाई, जो बाल-बाल बच गई, मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों में अजीत राय उर्फ अतुल राय, गगनदीप राजभर, संतोष गिरी बताया जा रहा है, पुलिस ने बदमाशों के पास से स्विफ्ट गाड़ी, पिस्टल, तमंचा और जिंदा कारतूस व एटीएम कार्ड, लैपटॉप बरामद किए हैं । थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अजीत राय उर्फ अतुल राय अपने साथी बदमाश के साथ किसी वारदात के लिए बहादुरपुर अमौड़ा पुलिया के पास लाल रंग की स्विफ्ट गाड़ी के साथ खड़ा हैं ।सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया हमराहियों के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया, चेकिंग के दौरान पुलिस को स्विफ्ट गाड़ी पर तीन संदिग्ध दिखाई दिए, इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी, खुद को घिरता देख बदमाश प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दिया, लेकिन बाल-बाल बच गई, तीनों बदमाश गाड़ी से निकलकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया ।