राजेश सिंह

आजमगढ़ । अतरौलिया थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए, इस दौरान एक पक्ष ने अवैध बंदूक से फायर कर दिया, जिसका

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए फायर करने वाले व्यक्ति के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरु कर दिया है । महादेवपुर निवासी गुलाब चंद गुप्ता ने अतरौलिया थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार की सुबह करीब 9:00 बजे अपनी खतौनी की जमीन में बाउंड्री बना रहा था कि पड़ोस के ही मदन यादव पुत्र रामचंद्र यादव सहित अन्य लोग गोलबंद तरीके से असलहे से लैस होकर मेरे ऊपर हमला कर दिए । उसी वक़्त मदन यादव ने अवैध असलहा निकाल कर जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायर झोंक दिया जिसमें हम लोग बाल-बाल बच गए, बाकी लोग हमारे ऊपर लाठी-डंडे से लैस होकर दौड़ा लिया। शोर सुनकर स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए तथा किसी तरह से बीच बचाव किया। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि प्रार्थी गुलाब चंद गुप्ता की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0105/21 धारा 307, 323 ,506 मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसमे पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अवैध असलहे से फायर किया गया जिसकी जांच की जा रही है।