Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अबुल फैज
आजमगढ़ । कोविड 19 को लेकर क्षेत्र पंचायत सठियांव में गुरूवार को खंड विकास अधिकारी बाबू राम पाल की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों व सचिवों की बैठक मुख्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई | बैठक में विदेश जाने वालों को विशेष रूप से अविलंब टीकाकरण कराने व जनपद में सठियांव ब्लॉक को वैक्सीन लगवाने में प्रथम स्थान दिलाने की शपथ उपजिलाधिकारी सदर ने दिलाया | जिसका प्रधानों ने स्वागत किया | बैठक को संबोधित करते हुए एस डी एम सदर वागिस कुमार शुक्ला ने कहा कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार हम टीकाकरण करा लिए होते तो कोरोना की दूसरी लहर में अपनों को नहीं खोते | तीसरी लहर से पहले प्रधान जिनका पूरा गाँव परिवार है उनका टीकाकरण कराना पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है | गांव के मुखिया के तौर पर जिम्मेदारी निभाते हुए सभी लोग संकल्प लें कि हम जिले में टीकाकरण में अव्वल रहेगें |क्रमशः अपने गांव पंचायत में टीकाकरण का समय निष्चित कर प्रचार प्रसार करें| जिसका समर्थन प्रधानों व सचिवों ने किया | बैठक के दौरान सराय मुबारक के प्रधान ने विदेश जाने वालों के लिए सर्टिफिकेट देने की सलाह दी | मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी पंचायत कैलाश सोनकर, सचिव राम प्रवेश राम, राकेश यादव, बांउन्सर, संजय सिंह, सुबाष यादव, अनिल कुमार, त्रिपुरारी, डा बी कुमार, आदि उपस्थित थे |