Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
रिपोर्ट, अब्दुर्रहमान शेख
(देवगांव) आजमगढ़ । जुमा की नमाज़ के बाद लालगंज में निशा नकाब घर का उदघाटन जामा मस्जिद मरकज लालगंज के खतीब इमाम जुमा मुफ्ती सुफियान अहमद कासमी ने किया। इस अवसर पर मुफ्ती साहब ने कहा कि हमें ईमानदारी से तिजारत करना चाहिए, मुनासिब मुनाफा ही लेकर अगर हम तिजारत करते हैं, तो यह दुकानदार और ग्राहक दोनों के लिए बेहतर है। इस अवसर पर अजीजुर्रहमान, राशिद, ताबिश, अर्कम, सलमान शेख, नूर आलम आज़मी समेत अन्य लोग मौजूद थे।