फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर में अज्ञात पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए 108 नम्बर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर लाया गया। जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अहरौला थाना के गहजी गढ़वा निवासी योगेंद्र विश्वकर्मा 23 वर्ष पुत्र राम सकल अपने बाइक से रिस्तेदारी सरायमीर जा रहा था।
फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर के पास लखनऊ बलिया रोड पर बाइक सवार योगेंद्र विश्वकर्मा को आजमगढ़ की तरफ से आ रही अज्ञात पिकअप रौदते हुए ड्राइबर पिकअप लेकर फरार हो गया। लोगो ने दुर्घटना की सूचना पुलिस और 108 नम्बर को दिया।पुलिस मौके पर पहुच कर 108 नम्बर गाड़ी से फूलपुर अस्पताल ले आयी। जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।