Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
आफताब आलम
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत गंभीरपुर थाना पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त पांचू यादव पुत्र हरदेव यादव निवासी कोनौली थाना गंभीरपुर को रविवार को दोपहर में गम्भीर पुर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया, विगत वर्ष राम मूरत यादव निवासी बहादुरपुर थाना गंभीरपुर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि मेरे पुत्र अतुल यादव लेखपाल को पांचू यादव पुत्र हरदेव यादव निवासी कोनौली थाना गम्भीर पुर ने जान से मारने की नियत से ड्यूटी से वापस जाते समय रोहुआ के पास फायर कर दिया, जिससे उसकी पसली में गोली लगी और वह घायल हो गया, इस घटना में वांछित अभियुक्त पांचू यादव फरार चल रहा था । जरिए मुखबिर सूचना मिली की गंभीरपुर तिराहा पर पांचू यादव मौजूद है ।मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचू यादव को गिरफ्तार कर लिया, पांचू यादव से घटना के बारे में पूछताछ की गई तो उसने कहा कि मैं अपना बयान न्यायालय में दूंगा, पूर्व में भी इसके ऊपर गैंगस्टर व हत्या के मुकदमे दर्ज हैं । पांचू यादव के पास से कुछ भी बरामद नहीं किया गया है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नवल किशोर सिंह, हेड कांस्टेबल इंद्रपाल यादव, कांस्टेबल उदय भान गुप्ता, कांस्टेबल सौरभ सरोज रहे।