अंजय यादव
आजमगढ़ । सगड़ी तहसील क्षेत्र के मऊ कुतुबपुर स्थित बीबीपुर में एटीसी टावर पर आकाशी बिजली गिरने से लगभग 3 घंटे तक नेटवर्क बाधित रहा नेटवर्क बाधित होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रविवार को लगभग दिन के 11:00 बजे के आसपास आसमान में बादल छाए हुए थे इसी दौरान मऊ कुतुबपुर बीबीपुर में स्थित एटीसी टावर आकाशी बिजली गिरी जिसके कारण डिटेल पूरी तरह ध्वस्त हो गया बता दें कि इस एटीसी टावर पर वोडाफोन एयरटेल व जिओ मोबाइल के नेटवर्क काम करते हैं बिजली गिरने का नेटवर्क फेल हो गया और लगभग आधा दर्जन गांव के मोबाइल उठाव को उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा इसके बाद तकनीशियन घूरा राम ने आ करके नेटवर्क को ठीक किया, तब जाकर के उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली ।