अबुल फैज

आज़मगढ़ स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए इस वर्ष भी वारियर्स हेल्प क्लब ने नगर में विभिन्ना स्थानों पर वृक्षारोपण करने के दृढ़ संकल्प के साथ विश्व प्रसिद्ध अरबी यूनिवर्सिटी अलजामेअतुल अशरफिया मुबारकपुर के कैम्पस में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें छायादार एवं फलदार पेड़ों के पौधे लगाए गए। पौधरोपण कार्यक्रम का आरम्भ नाज़िमे आला अल्लजामेतुल अशरफिया हाजी सरफ़राज़ अहमद एवं मौलाना फईयाद अहमद मिस्बाही साहब के द्वारा पौधा लगा कर किया गया। मौलाना फईयाद अहमद मिस्बाही साहब ने इस्लाम के अनुसार पेड़ लगाने से मिलने वाली नेकी तथा दैनिक जीवन में मिलने वाले लाभ व अन्य ज्ञान वर्धक बातें साझा कीं। इस अवसर पर नाज़िमे आला हाजी सरफ़राज़ अहमद साहब ने बताया कि इस दौर में हमारी कोशिश ये होनी चाहिए कि हम ज़्यादा से ज़्यादा प्रकृति की सेवा करें, और इस कार्य के लिए वृक्षा रोपण एक उत्तम माध्यम है, क्योंकि प्राकृति के बिना जीवन संभव नहीं। आज हम सब जिस कोरोनाकाल में जी रहे हैं, उससे हमें सचेत हो जाना चाहिए । ताकि भविष्य में कोई दूसरा बड़ा संकट न आ सके। धार्मिक दृष्टिकोण से वृक्ष लगाने का उपदेश व उसके फायदे अनगिनत बताए गए हैं, और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अगर हम देखें तो जीवन दायिनी ऑक्सिजन व वर्षा बिना वृक्ष के अस्तित्व के संभव ही नहीं। वारियर्स हेल्प क्लब के अध्यक्ष मंज़र इमाम ने बताया कि “ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया” का सपना तभी सम्भव हो सकता है, जब प्रत्येक नागरिक पौधरोपण हेतु जागरूक हो जाये। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारा लक्ष्य है कि नगर में ज़्यादा से ज़्यादा पौधा लगाएं, और नगर को स्वछ एवं सुंदर बनाएं तथा इस संदर्भ में लोगों को जागरूक भी करें। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी अध्यक्ष मंज़र ईमाम सहित उपाध्यक्ष आमिर पलम्बर, सचिव अकरम मलिक, कोषाध्यक्ष अली अब्बास( अब्बास जेवेलर्स के मालिक),शाहिद कलीम, ज़्या शम्स ,जमाल फराई वाले,शाहिद कुरैशी,कलीम अशरफ,आलिम ,मास्टर अबुज़र मुहम्मद यासीन, कलीम अशरफ, वसीम अहमद,शेरू,व अन्य सदस्यों सहित नगर के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे