राजेश सिंह
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अतरौलिया थाना परिसर में आगामी ब्लाक प्रमुख चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बैठक हुई । बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर महेंद्र शुक्ला तथा प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे ने आए हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान प्रमुख पद के दावेदार सम्मानित लोगों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रमुख पद चुनाव के लिए कोई भी क्षेत्र पंचायत सदस्य किसी प्रलोभन में ना आकर निष्पक्ष रुप से अपना वोट दें। वही अपने सर्टिफिकेट को भी किसी अन्य व्यक्ति को ना सौपे। कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना करें तथा किसी प्रत्याशी द्वारा प्रलोभन देने पर साफ मना कर दें। यदि किसी प्रत्याशी द्वारा धमकी आदि दी जाती है तो इसकी सूचना तुरंत प्रभारी निरीक्षक या क्षेत्राधिकारी को दें। शांतिपूर्ण प्रमुख पद का चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन की मदद करें सहित अन्य बिंदुओं पर लोगों से चर्चा की गई । इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा प्रमुख पद के उम्मीदवार मौजूद रहे । बैठक के दौरान आए हुए सभी लोगों से उनकी राय ली गई, तथा चुनाव के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर महेंद्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे, एसआई प्रदीप सिंह, सुल्तान सिंह, जितेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज बुढ़नपुर लाल बहादुर निंद सहित लोग उपस्थित थे।