Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
श्याम सिंह
माहुल (आजमगढ़) स्थानीय नगर पंचायत के सभागार में बुधवार को चेयरमैन बदरे आलम की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आहूत की गई। सभासदों द्वारा पिछली बैठकों में हुए कार्यो व प्रस्तावों की समीक्षा की मांग की। जिस पर चर्चा शुरू ही हुई थी कि एक सभासद द्वारा चेयरमैन पर असंसदीय भाषा में व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी। जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ और बिना किसी प्रस्ताव के ही बैठक रद्द करनी पड़ी । मनोनीत सभासद दिलीप सिंह द्वारा साप्ताहिक बन्दी का पालन न होने का मुद्दा उठाया गया । बैठक में उपस्थित कुछ सभासदो ने पुराने प्रस्ताव पर कार्य न होने का आरोप लगाते हुए नया प्रस्ताव न देने पर बातचीत कर रहे थे, इसी बीच एक सभासद द्वारा चेयरमैन बदरे आलम पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर दी, जिस पर चेयरमैन और सभासद के बीच बहस होने लगी ।मामला बढ़ता देख बैठक में उपस्थिति सभासदो ने दोनो लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया, जिसके बाद बिना किसी प्रस्ताव के ही बैठक रद्द करनी पड़ी । इस अवसर पर सभासद रीना बिन्द, प्रमीला, अनीता देवी, अफरोज बानो, महेन्द्र शर्मा, खोजमन यादव, सोनू , चन्दभान, ओमप्रकाश बिन्द ,खालिद उपस्थित रहे।