अंजय यादव
आजमगढ़ । हरैया ब्लाक के हरैया ग्राम सभा में प्रधान अंकिता राय के घर के सामने गुरुवार को वर्चुवल कांफ्रेंसिंग के द्वारा पौधरोपण का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस एके शर्मा, एमएलसी व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने किया । ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि गुजरात में ऐसी तमाम योजनाएं पौधे लगाने की शुरू हुई, और कामयाब रही, कहा कि यूपी सरकार का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जा सके, ताकि लोगों को स्वच्छ ऑक्सीजन मिले, मुख्य अतिथि ने कहा कि जब ज्यादा से ज्यादा पौधे लगेंगे तभी लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा और लोग स्वस्थ रहेंगे । उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि सभी लोग अपने अपने घरों के आसपास पौधे लगाने का कार्य करें । कहा कि जब यही पौधे बड़े होंगे तब एक वृक्ष का रूप लेंगे, और हमें छाया के साथ ही साथ स्वच्छ वातावरण के साथ स्वच्छ ऑक्सीजन भी मिलेगा । और वातावरण प्रदूषण मुक्त होगा, तब हम सभी का शरीर स्वस्थ रहेगा । इस दौरान उपस्थित ग्राम वासियों को एडीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने शपथ दिलाते हुए सभी को पौधे देने का कार्य किया, एडीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने कहा कि किसी भी गांव वासी के घर कोई बच्चा पैदा होता है, तो अपने घर या आसपस के स्थानों पर एक पौधा अवश्य लगाने का कार्य करें, ताकि सभी को स्वच्छ वातावरण मिले और लोग निरोग रह सके । वीडियो हरैया इरशाद अहमद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जितना जरूरी हमें शरीर स्वस्थ रखने के लिए भोजन की आवश्यकता है, उसी प्रकार हमें स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता है ।इसलिए सभी लोग कम से कम एक पौधा लगाने का कार्य करें । प्रधान प्रतिनिधि अतुल कुमार राय ने मुख्य अतिथि एके शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की मुख्य अतिथि ने एक छोटे से ग्राम सभा हरैया में अपना बहुमूल्य समय देकर के जो पौधरोपण के कार्य में हिस्सा लिया, और ग्राम वासियों को पेड़ पौधों के बारे में लाभ के बारे में बताने का कार्य किया । पूरे ग्राम वासियों के लिए प्रेरणा देने वाली बात है । इस दौरान ग्राम प्रधान अंकिता राय, ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष सिंह, जेई रोशन लाल, डॉ एस पी श्रीवास्तव के साथ ही साथ सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे