(बलिया) ।बलिया जनपद के नरही थाना पुलिस द्वारा दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले दो अभियुक्तगण गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, जनपद बलिया महोदय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर, बलिया के नेतृत्व में दिनांक 14.06.2021 को ग्राम मेडवरा कला से दो नाबालिक लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 124/2021 धारा 363,366,366क,376 IPC व 3/4 व 16/17 पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु SI धर्मेन्द्र कुमार मय हमराह कर्मचारीगण हे0का0 दयाशंकर पाण्डेय, का0 रोहित साहू के साथ क्षेत्र में मौजूद थे । सूचना पर अमांव तिराहे से बधौना रोड पर समय करीब 08.10 बजे प्रातः अभियुक्तगण 1. सोनू कुमार पुत्र जनार्दन राम निवासी ग्राम अमांव थाना नरही जनपद बलिया, 2. दीपक कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम मेडवरा कला थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।