Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अरविंद श्रीवास्तव
आज़मगढ़ । बरदह थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने स्थानीय थाना क्षेत्र के दशमडॉ जिवली मार्ग मोढ़ के निकट राधे-राधे लिखी पिकअप को रोकने का इशारा किया, तो उसने स्पीड बढ़ दिया तो पुलिस को शंका हुई, लेकिन आगे आगे एक बाइक जो पिकअप का रास्ता क्लियर कर रही थी कि यल टर्न की वजह से पुलिस ओवर टेक न कर सकी, पकड़े जाने की डर से पिकप चालक व बाइक सवार अपना अपना वाहन छोड़कर किसी अन्य वाहन से अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए, राधे-राधे लिखे हो पिक अप में पुलिस ने 4 गोवंश बरामद कर थाने ले आई । पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है ।