मोहम्मद अकलेन
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अधिवक्ता अनिल कुमार पाण्डे व परिवार पर प्राण घातक हमला करने वालो के खिलाफ कार्यवाही ना करने को लेकर पांचवे दिन से तहसील फूलपुर के अधिवक्ता काफी आक्रोशित रहे । और धरना प्रदर्शन जारी रखा, सोमवार को तहसील खुलने के साथ ही तहसील के समस्त अधिवक्ताओं की बैठक संघ भवन पर अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अब तक कि कार्यवाही की जानकारी ली गयी। बैठक में अभी तक किसी प्रकार का अधिवक्ता को सहयोग ना देने हमलावरों पर कार्यवाही ना करने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जमकर नारे बाजी करते हुए तहसील प्रागण में भृमण कर उपजिलाधिकारी फूलपुर को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के नामित ज्ञापन दिया। और महामंत्री ने उपजिलाधिकारी फूलपुर से यह जानना चाहा, कि आप द्वारा अधिवक्ताओ से सम्बंधित मामले में कहा तक बात की गई। उपजिलाधिकारी ने उच्चाधिकारियों को पूर्ण मामले से अवगत कराने की बात बताई। पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में घटना क्रम की जानकारी देते हुए अधिवक्ता ने कहा कि विपक्षियों को थाना पवई की पुलिस सरंक्षण दे रही है, प्राण घातक हमला करने का प्रमाण मिलने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही ना करने से हम अधिवक्ता काफी दुखी और आक्रोशित है, थाना पवई के अधिवक्ता के विरुद्ध कृत की जांच कराकर थानाध्यक्ष पवई के खिलाफ अतिशिघ्र कार्यवाही करायी जाये। तथा माटिंनगंज तहसील के अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह पर फर्जी गैंगेस्टर एक्ट की जांच कराया जाए। और दोषी पुलिस इंस्पेक्टर दीदारगंज के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अधिवक्ता पर से गैंगेस्टर का मुकदमा खारिज कराया जाये। हमारी मांग नही पूरी हुई तो हम अधिवक्ता धरना प्रदर्शन चक्का जाम करने पर बाध्य होंगे। जब तक अधिवक्ताओं को न्याय नही मिल जाता हम न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे । इस अवसर पर महेंद्र यादव, लालचंद, अंगद यादव, नीराज पांडे, कमलेश, देशराज यादव, राम नरायन यादव अधिवक्ता उपस्थित रहे।