अंजय यादव
लखनऊ : पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड मामले में साजिश रचने वाले जौनपुर के पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, पूर्व प्रमुख हत्या कांड में फरार चल रहे पूर्व सांसद को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है, पुलिस ने उनके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है, पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 82 तहत सांसद को भगोड़ा घोषित कर दिया है, बता दें कि 6 जनवरी को लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में अजीत सिंह की हत्या कर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था, पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज मामले की जा कर रही थी, इस दौरान पुलिस के गिरफ्त में आये शूटरों व अन्य आरोपियों के बयान के आधार पर जौनपुर के पूर्व सांसद व बाहुबली नेता धनंजय सिंह को हत्या का आरोपी माना है, फिलहाल बाहुबली सांसद फरार चल रहा है।
आजमगढ़ : रौनापार एसओ लाइन हाजिर, पलिया गांव में हुई घटना के बाद एसपी ने की कार्रवाई  
अंजय यादव
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में ग्राम प्रधान और उसके साथियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर किए गए जानलेवा हमला के बाद पुलिस व ग्राम प्रधान के बीच मारपीट में पुलिस ने कार्रवाई की, इसके विरोध में कांग्रेश के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में जहां कांग्रेसियों ने ने पलिया गांव पहुंच कर दलित बस्ती में धरना दिया, वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट के बाद पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने रौनापार थाना अधक्ष को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है, वही पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच करने के लिए एसडीम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव को नामित किया गया है ।