बलिया।  मनियर ब्लाक प्रमुख का चुनाव का समय सारणी आते ही हलचल बढ़ गई है । बुधवार को नामांकन खरीदारी के दिन कुल 3 प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा जिसमें वार्ड नंबर 20 विक्रमपुर पश्चिम की क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा देवी पत्नी सत्यनारायण पटेल ,वार्ड नंबर 51 जिगिड़सर की क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव मुनि देवी पत्नी बलेश्वर यादव व वार्ड नंबर 47 दुरौंधा की क्षेत्र पंचायत सदस्य सपना पत्नी गोपाल सोनी ने पर्चा खरीदा ।सभी संभावित प्रत्याशी मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए जी जान से लग गए हैं ।अब देखना है कि मतदान तक कितने प्रत्याशी मैदान में रह जा रहे हैं।