आजमगढ़ में प्रमुख पद के लिए भाजपा व सपा आमने-सामने, “हरैया” में भाजपा से संदीप पटेल तो वहीं दूसरी तरफ सारिका पटेल ने भी खरीदा पर्चा, अतरौलिया में शराब सेल्समैन का मिला शव, तहबरपुर ब्लाक में प्रधानों के संग हुई बैठक, फूलपुर में ट्रांसफार्मर व जर्जर तार दे रहे हैं दुर्घटना की दावत, तो लालगंज में महंगाई के विरुद्ध कांग्रेसियों का प्रदर्शन, व माहुल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जैविक खेती के लिए की मिट्टी पूजन, मुबारकपुर में ई-रिक्शा संघ की हुई बैठक, देखें अन्य खबरें

वरूण सिंह
आजमगढ़ । ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद ब्लॉक मुख्यालयो पर गहमागहमी देखने को मिल रही है । मंगलवार को जहां समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी थी, वहीं बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दिया है । दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद आजमगढ़ में भाजपा और सपा आमने सामने चुनावी मैदान में हैं । सबसे दिलचस्प नजारा हरैया ब्लाक में देखने को मिल रहा है ।यहां शुरू से ही भाजपा के टिकट के लिए पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह अपने सहयोगी संदीप पटेल को टिकट के लिए प्रयासरत थे, तो वही भारतीय जनता पार्टी से ही सारिका पटेल भी टिकट की दौड़ में थी । सारिका पटेल का समर्थन समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर यादव कर रहे है । जबकि बसपा ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं । वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद बुधवार को भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी । जिसमें हरैया ब्लाक से संतोष सिंह द्वारा खड़े किए गए प्रत्याशी संदीप पटेल को टिकट मिला है । भाजपा समर्पित प्रत्याशी संदीप पटेल ने जहां दो सेट पर्चा खरीदा, वहीं सारिका पटेल ने भी दो सेट परिचय खरीदा है । अगर दोनों प्रत्याशी गुरुवार को पर्चा दाखिल करते हैं और दोनों का पर्चा बैध पाया जाता है, तो हरैया में जहां भाजपा से संदीप पटेल चुनाव मैदान में होंगे, तो वही भारतीय जनता पार्टी से टिकट न मिलने के बावजूद सारिका पटेल से उनका मुकाबला होगा
सपा व भाजपा की देखें पूरी लिस्ट
मार्टीनगंज सपा उम्मीदवार सर्वेश उर्फ सोनू जायसवाल, बीजेपी से यशवंत शर्मा, तहबरपुर सपा श्रीमती अनुराधिका पत्नी महेन्द्र यादव, बीजेपी रिक्त, मुहम्मदुपर सपा प्रमोद चौहान, भाजपा विजय कुमार विश्वकर्मा, अहरौला सपा श्रीमती आशा देवी पत्नी स्व0विजय बहादुर, बीजेपी श्रीमती सुनीता राज, अतरौलिया सपा चन्द्रशेखर यादव, बीजेपी हर्षित सिंह, कोयलसा सपा महेन्द्र यादव, बीजेपी श्रीमती पूजा यादव, महराजगंज सपा श्रीमती आशा यादव पत्नी राकेश कुमार यादव, बीजेपी श्रीमती सुनीता यादव ,बिलरियागंज सपा श्रीमती गीता यादव पत्नी दिनेश यादव, बीजेपी शुभा राय, फूलपुर सपा श्रीमती अर्चना यादव पत्नी स्व0वीरेन्द्र कुमार यादव, बीजेपी रित, जहानागंज सपा श्रीमती वीनस चौधरी पुत्रवधु रामवली, बीजेपी रमेश कनौजिया, मेंहनगर श्रीमती शशिकला पत्नी पन्नालाल, बीजेपी निर्मला देवी, रानी की सराय सपा श्रीमती रूखसाना पत्नी इसरार अहमद, बीजेपी विपिन सिंह, पवई सपा ओंकार यादव पुत्र स्व0रामस्वारथ यादव। बीजेपी वरुण कांत यादव आमने सामने चुनावी मैदान में हैं
आजमगढ़ : अतरौलिया क्षेत्र के तेजापुर में मार्निंग वाक को निकले सेल्स मैन का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा
राजेश सिंह
आजमगढ़ अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव के पास बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले शराब के सेल्समैन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे मिला, शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।अतरौलिया थाना क्षेत्र के तेजापुर में बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे अभय राज यादव अपने सहयोगी मदन गुप्ता से यह कहकर निकले कि टहलने जा रहे हैं वही अभय राज यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में NH233 सड़क के किनारे लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लाश मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 नंबर को दी । सूचना मिलते ही सहयोगी कर्मचारी मदन गुप्ता ने पहुंच कर लाश की शिनाख्त अभय राज यादव पुत्र शिवपूजन यादव (46) ग्राम समेंदा, थाना सिधारी जिला आजमगढ़ के रूप में की। मृतक अभी 15 दिन पहले ही तेजापुर स्थित देसी शराब की दुकान जो संजय सिंह नामक व्यक्ति का है आकर सेल्समैन का कार्य कर रहा था । सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रीता, पुत्र आनंद मोहन 18 वर्ष तथा नीलरतन 16 वर्ष भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने बताया कि मुझे सूचना दी गई कि मेरे भाई का एक्सीडेंट हो गया है, और मैं यहां आया ।प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि एक्सीडेंट या हार्टअटैक से मेरे भाई की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी । इसकी लिखित सूचना शराब ठेके पर कार्यरत दूसरे कर्मचारी मदन गुप्ता ने दी।
आजमगढ़ : फूलपुर बाजार स्थित रोडवेज के पास खुले में रखा ट्रांसफार्मर व जर्जर केबिल से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
मोहम्मद अकलेन
फूलपुर नगर के रोडवेज के पास रखे गए खुले में ट्रांसफार्मर व जर्जर हो चुकी केबिल लोगो के लिए खतरा बना हुआ है । जर्जर केबिल की वजह से प्रतिदिन केबिल कटकर गिर जाती है, और केबिल में आग लग जाती जो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। फूलपुर रोडवेज के पास ट्रांसफार्मर की केबिल जर्जर हो गयी है। आये दिन केबिल कटकर गिर जाती है, और केबिल में आग भी लग जाया करता है, भीड़ वाला क्षेत्र होने के कारण यात्रियों एवं दुकानदारो के लिए जर्जर केबिल खतरा बना हुआ है । विद्युत बिभाग के अधिकारी उदासीन बने
हुए है। नगरवासियों ने तत्काल उच्चाधिकारियों से जर्जर केबिल को बदलने की मांग किया है।
आजमगढ़ : तहबरपुर ब्लाक पर खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधानों की हुई बैठक, अधूरे कार्यों को तुरंत कराने का दिया गया निर्देश
शैलेश राय
आजमगढ़ । तहबरपुर ब्लाक सभागार में चुनाव के बाद पहली बार सचिवों के साथ साथ 91 ग्राम सभाओं के प्रधानों की बैठक संपन्न हुई । बैठक में सहायक विकास खंड अधिकारी पंचायत त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने विकास खंड अधिकारी नीलिमा गुप्ता से तहबरपुर ब्लाक के सभी ग्राम सभाओं के सम्मानित प्रधानों से परिचय कराया, इसके बाद मनरेगा एवं 15 वें वित्त से होने वाले समस्त कार्यों को संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया, खास रूप से पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय वार्मिंग कंपोस्ट कायाकल्प आदि पर कार्य कराने के लिए कार योजनाओं का टेंडर शीघ्र शीघ्र प्रकाशित करवा कर जो काम अधूरे रह गए हैं उन्हें पूर्ण कराने का निर्देश दिया, सहायक विकास अधिकारी टीपी सिंह ने बताया कि 91 गांव में लगभग 88 गांव में पंचायत भवनों का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है सचिव एवं प्रधान कुर्सी मेज की व्यवस्था कर दो घंटे समय देकर ग्राम सभाओं के कार्यों की प्रगति समीक्षा करें । उन्होंने बताया कि समूह को 3 महीने की अग्रिम धनराशि दी गई है । सामुदायिक शौचालय पर अति गरीब महिलाओं को रखा जाए, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके, सामुदायिक शौचालय की प्रतिदिन साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । बैठक में विकास खंड अधिकारी नीलिमा गुप्ता, सहायक विकास खंड अधिकारी त्रिवेणी प्रसाद सिंह, एडीओ आईएसबी त्रिवेणी प्रसाद, वीडियो समाज कल्याण शिवकुमार शर्मा, एडीओ कोआपरेटिव अतुल सत्संगी, मिशन मैनेजर अभिषेक गौतम, अभिलाषा यादव, श्री लाल यादव, प्रशांत सिंह व समस्त 91 ग्राम सभाओं के प्रधान उपस्थित थे ।
आजमगढ़ : अतरौलिया ब्लॉक परिसर में दिव्यांग जनों को वितरित किया गया ट्राई साइकिल व उपकरण
राजेश सिंह
आजमगढ़ । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा निशुल्क कृतिम अंग व सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन अतरौलिया ब्लाक परिसर में किया गया। जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी जेपी सिंह के नेतृत्व में अतरौलिया ब्लॉक परिसर में दिव्यांगों को 50 ट्राई साइकिल,10 वैशाखी, 1 व्हील चेयर, 5 कान की मशीन का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय रहे, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद, उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह रहे । भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय ने बताया कि यह माननीय प्रधानमंत्री जी की योजना है, उन्होंने एक नारा दिया था दिव्यांगजन। दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए सरकार बहुत सी योजना चला रही है । इसी क्रम में अतरौलिया ब्लॉक परिसर में ट्राई साइकिल का वितरण जिला दिव्यांगजन अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी के उपस्थिति में किया गया। कहा कि इसका मुख्य मकसद है कि जो भी हमारे दिव्यांगजन भाई हैं । वह किसी के सहारे ना रहे। स्वयं अपने सहारे से अपने कार्य को बखूबी कर सके। इसके लिए पूरे जिले में अभियान चलाकर उपकरण वितरण किया जा रहा है। सरकार अभियान चलाकर दिव्यांग जन के लिए उपकरण तथा पेंशन की महत्वपूर्ण योजना चला रही है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि दिव्यांग जनों को कोई भी असुविधा ना हो जिसके लिए पूरे जनपद में एक अभियान के तहत दिव्यांगों को उपकरण बांटा जा रहा है। इस मौके पर चंदजीत तिवारी, सुनील पांडे, नीरज तिवारी, रमेश सिंह रामू, अभिषेक सिंह सोनू, संतराम निषाद, एडीओ पंचायत बाबू राम यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ : अतरौलिया में ब्लॉक प्रमुख पद चुनाव के लिए 3 सेट पर्चा सपा प्रत्याशी व 2 सेट पर्चा भाजपा प्रत्याशी ने लिया, मुकाबला होगा दिलचस्प
राजेश सिंह
अतरौलिया। ब्लॉक प्रमुख चुनाव की घोषणा होते ही एक बार जोड़-तोड़ की राजनीति फिर शुरू हो गई है, सपा और भाजपा ने अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी । ब्लाक प्रमुख का चुनाव 10 जुलाई को प्रस्तावित है तो वहीं 8 जुलाई को प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया जाएगा। ब्लॉक मुख्यालयों पर 6 और 7 जुलाई को नामांकन फार्म की बिक्री एवं मतदाता सूची मिलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है ।अतरौलिया विकासखंड में उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर अरविंद कुमार सिंह व विकास खंड अधिकारी विनोद कुमार बिंद के नेतृत्व में आज बुधवार सुबह ब्लॉक कर्मचारी लेखाकार जगदम्बा प्रशाद दूबे के द्वारा प्रमुख पद चुनाव के लिए पर्चो की बिक्री चालू कर दी गयी। जगदंबा प्रसाद दुबे ने बताया कि प्रमुख पद के लिए 2 प्रत्याशियों ने अभी तक पर्चे खरीदे हैं जिसमें सपा से चंद्रशेखर यादव ने 3 सेटों में पर्चे खरीदें है, वहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी हर्षित सिंह ने 2 सेटों में पर्चा खरीदा । प्रमुख पद चुनाव के लिए पर्चो की बिक्री सामान्य वर्ग के लिए ₹800 रुपए तथा आरक्षित वर्ग के लिए ₹400 निर्धारित है। पर्चे की बिक्री सायं 3:00 बजे तक चलेगी । बृहस्पतिवार को नामकरण की प्रक्रिया चालू होगी जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
आजमगढ़ : लालगंज तहसील पर महंगाई के विरोध में कांग्रेश के कार्यकर्ताओं ने थालीपीट कर कियाया प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
विनय शंकर राय
लालगंज (आजमगढ़ ) प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अहेमर वकार के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में थाली पीट कर प्रदर्शन कर के महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार पी के राय को दिया । कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बुधवार को ब्लॉक अध्यक्ष अहेमर वकार के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस के दामों में कि गयी वृध्दि को वापस लेने कि मांग करते हुए थाली पीट कर नगर में प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर 6 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार पी के राय को दिया । प्रदर्शन करने वालो में राकेश गुप्ता, कमलेश पहाड़िया, बृजेश सरोज, गुलाब चन्द, रामानंद सागर, रिंकू चौहान, परवेज अहमद, राजेन्द्र तिवारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।
आजमगढ़ : माहुल बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जैविक खेती के लिए, मिट्टी पूजन व गोष्ठी कार्यक्रम का किया आयोजन
श्याम सिंह
(आजमगढ़) नगर पंचायत माहुल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किसानों को जैविक खेती के लिए जागरूक करने के लिए मिट्टी पूजन कार्यक्रम एवं गोष्टी का आयोजन कर किसानों को जैविक खेती की शुरुआत करने की शपथ दिलाई गयी, गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वैभव कुमार ने कहा कि जैविक खेती से न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति लंबे समय तक बनी रहती है, बल्कि पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होता और कृषि लागत घटने व उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ने से कृषक को अधिक लाभ भी मिलता है। अविनाश पाण्डेय ने कहा कि भूमि सुधार की दिशा में किए जा रहे अभियान के तहत जहां किसानों की खेती लागत को कम करने वाला माना जा रहा है, वहीं इस अभियान से दूषित खाद्य पदार्थों के उपयोग से भी छुटकारा मिलेगा। संघ का यह अभियान ग्रामीण विकास में भी सहायक होगा, इसलिए यह अभियान केवल संघ का अभियान न होकर सम्पूर्ण देश का अभियान बनना चाहिए। इस अवसर पर आलोक कुमार, महेन्द्र शर्मा,बृजेश मौर्य, श्याम सिहं, विकास, धरणीधर पाण्डेय,विवेक, सुरेन्द्र तिवारी सहित दर्जनो किसान मौजूद रहे।
