पिन्टू सिंह

(बलिया ) उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव संग्राम के बाद अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव का महासंग्राम शुरु हो गया है। सरकार और विपक्षियों के बीच एक बार फिर शह और मात का गेम देखने को मिलेगा ।
स्वभाविक है जिसकी सरकार होती हैं बाजी वहीं मारता है।लेकिन विपक्षियों ने भी इस बार ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भूमाफियाओं को लेकर ताल ठोक कर चुनावी रणभूमि में उतर गये है प्रमुख पद के संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भी खरीद कर ली है।
10 जुलाई को शाम तक जिले के 17 ब्लाकों में प्रमुख चुनाव की तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
रसड़ा व नगरा ब्लाक जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं बसपा के ताकतवर विधायक उमाशंकर सिंह रसड़ा व नगरा का समर्थन प्राप्त हो चुका है।
नगरा मे निर्विरोध होने की पूरी संभावना है।
वहीं रसड़ा से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर मीशन 2022 का ऐलान
महज औपचारिकता ही पूरी करना बाकी है।
चुनाव आयोग द्वारा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 8 जुलाई को नामांकन व 10 जुलाई को चुनाव तथा मतगणना की तारीख तय की गई है।
7 जुलाई को नामांकन पत्रों की खरीद हेतु ब्लाक मुख्यालयों पर संभावित उम्मीदवार जुटे रहे। रसड़ा ब्लॉक में जहां 13 पर्चे की बिक्री हुई ।
वहीं नगरा ब्लॉक में कुल सात नामांकन पत्र बिके। रसड़ा ब्लॉक की प्रमुख सीट अनुसूचित जाति तथा नगरा ब्लॉक की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। विधायक उमाशंकर सिंह दोनों ब्लाकों में अपने केंडिडेट की जीत सुनिश्चित करने हेतु जी जान से जुट गए है। विधायक के प्रमुख चुनाव में रुचि लेने से रसड़ा ब्लॉक की लड़ाई काफी रोचक हो गई है वहीं बाकी खेमे में खलबली मच गई है।
जैसे लाल ,पीला, हरा गुलाबी पार्टी वैसे नगरा मे एक ही प्रत्याशी की चर्चा थी लेकिन सात पर्चा विक्री होने से असमंजस की स्थिति हो गई है। यहां पर अंजू देवी दो सेट, शारदा देवी दो सेट व संगीता देवी ने एक सेट पर्चा खरीदा है बाकी किसी अन्य ने खरीदा है। रसड़ा ब्लाक में पांच लोगो ने 13 सेट में पर्चा खरीद की है। यहां पर लड़ाई का यथार्थ यही है कि कौन बिल्ली के गले में घंटी बाधेंगा लेकिन विधायक उमाशंकर सिंह अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। एक भेंट वार्ता में विधायक ने बताया कि लोक तंत्र में सबको लड़ने का अधिकार है।रसड़ा में भी बसपा के अलावा अन्य दल के उम्मीदवार मैदान में है लेकिन बसपा का उम्मीदवार भारी मतो से ऐतिहासिक जीत हासिल करेगा।
उमाशंकर सिंह कहे कि रसड़ा में बसपा कंडीडेट से अन्य दल के प्रत्याशी की बीच कोई लड़ाई ही नहीं है। वहीं नगरा की चर्चा करते हुए कहे कि नगरा में उम्मीदवार को निर्विरोध कराने हेतु प्रयास रत है, यदि दूसरा कोई मैदान में आ भी गया तो मेरी उम्मीदवार चुनाव में जीत हासिल करेगी।
वहीं प्रमुख चुनाव में कुछ भंडारी टाइप के नेता भी है जो अपने गांव से क्षेत्र पंचायत चुनाव आजतक नहीं जीत पाये मगर हर चुनाव में सौदाबाजी जरुर करते हैं।
विधायक उमाशंकर सिंह ने कहाकि क्षेत्र के सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वचन देता हूँ कि विकास के कार्यों के लिए उन्हें हमारे दरवाजे दस्तक देना नहीं आना पडेगा।
भले ही सरकार हमारी नहीं है लेकिन सत्ता पक्ष में विकास के मुद्दों को प्रमुखता के साथ योगी आदित्यनाथ जी के सरकार मे रखता रहूंगा।