आजमगढ़ के हरैया से भाजपा ने संदीप पटेल को ब्लॉक प्रमुख पद का बनाया प्रत्याशी, नाराज सारिका पटेल ने छोड़ा भाजपा का साथ, सपा से लड़ेगी चुनाव, जिलाध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता, पढ़ें पूरी खबर
आजमगढ़। हरैया ब्लाक प्रमुख पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से संदीप पटेल व सारिका पटेल टिकट की मांग कर रहे थे, और दोनों ही प्रत्याशी अपने को पुराने भाजपाई भी कहते थे, इसी दौरान बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने हरैया ब्लाक प्रमुख पद के लिए संदीप पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया, इसके बाद भाजपा से बगावत करते हुए सारिका पटेल ने साइकिल की सवारी करते हुए सपा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी । इसके लिए बाकायदा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने सारिका पटेल को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई, और ऐलान किया कि भाजपा प्रत्याशी संदीप पटेल के सामने सारिका पटेल समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ेगी और विजई होगी । बता दें कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद ब्लॉक मुख्यालयो पर गहमागहमी देखने को मिल रही है । मंगलवार को जहां समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी थी, वहीं बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दिया है । दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद आजमगढ़ में भाजपा और सपा आमने सामने चुनावी मैदान में हैं । सबसे दिलचस्प नजारा हरैया ब्लाक में देखने को मिल रहा है । यहां शुरू से ही भाजपा के टिकट के लिए पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि संतोष सिंह अपने सहयोगी संदीप पटेल को टिकट के लिए प्रयासरत थे, वही भारतीय जनता पार्टी से ही सारिका पटेल भी टिकट की दौड़ में थी । सारिका पटेल का समर्थन समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख चंद्रशेखर यादव कर रहे थे । जबकि बसपा ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारा हैं । वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद बुधवार को भाजपा ने भी जनपद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी । जिसमें हरैया ब्लाक से संतोष सिंह द्वारा खड़े किए गए प्रत्याशी संदीप पटेल को टिकट मिला है । भाजपा समर्पित प्रत्याशी संदीप पटेल ने जहां दो सेट पर्चा खरीदा, वहीं सारिका पटेल ने भी दो सेट परिचय खरीदा है । वही शाम को भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सारिका पटेेल ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया, और सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का भी एलान कर दियाा है । अब एक तरफ जहां भाजपा के संदीप पटेल होंगे वही भाजपा से बगावत कर सपा में शामिल हुई सारिका पटेल संदीप पटेल का चुनाव में मुकाबला करेंगी